देहरादून, जुलाई 14 -- देहरादून। उत्तराखंड में कांवड की ऊंचाई के मानक पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट 'एक्स' पर आमने सामने हो गए। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल के बयान का वीडियो और साउंड सिस्टम से लदे ट्रैक्टर का वीडियो अपलोड करते हुए यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से अपील की।डोबाल वीडियो में यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि यूपी और उत्तराखंड में 10 फीट से ऊंची कांवड़ को किसी भी हालत में अनुमति नहीं दी जाएगी। अखिलेश ने लिखा कि यूपी के प्रवासी मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के मूल निवासी जी से सविनय निवेदन व आग्रह है कि आस्थाओं के लिए उत्तराखंड में लगी पाबंदियों को शासनिक-प्रशासनिक व्यवस्था की तार्किक सीमाओं में रहते हुए यथायोग्य अनुम...