नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यूपी में सड़क पर नमाज पर रोक को लेकर नाराजगी जताई है। चंद्रशेखर ने कहा कि जब कांवड़ के लिए एक महीने तक सड़क बंद हो सकती है तो नमाज के लिए 15 मिनट बंद क्यों नहीं हो सकती है। योगी सरकार पर हमला करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि पूरे एक महीने तक कांवड़ सड़कों पर रहेगा लेकिन आप मुसलमानों को सड़क पर 15 मिनट नमाज नहीं पढ़ने देंगे। कहा कि आप मुसलमानों, सिखों, बौद्धों, जैनों की धार्मिक आजादी को छीनने का काम कर रहे हैं। उन पर अन्याय कर रहे हैं। मऊ में मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि आपको सरकार में आने के मौका मिला है तो संविधान का सम्मान करना चाहिए। धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है लेकिन उत्तर प्रदेश में यह हो रहा है। कहा कि...