हरिद्वार, जुलाई 11 -- हरिद्वार। कांवड़ मेले के मद्देनज़र पशुपालन विभाग ने मां गंगा समाज सेवा समिति के सहयोग से बीस आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। अभियान में पशु प्रेमी अंशुल कुमार ने सहयोग प्रदान किया। संस्था अध्यक्ष अनिकेत गिरि ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान निराश्रित कुत्तों का वैक्सीनेशन कराया गया है। विभाग की ओर से गिरीश रावत और फार्मासिस्ट अधिकारी पंकज वशिष्ठ भी टीम में शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...