रुडकी, जुलाई 31 -- रुड़की रोडवेज में इस समय अनुबंधित और विभागीय मिलाकर 43 बसों का संचालन हो रहा है। इन बसों के लिए विभाग को प्रतिदिन 7.20 लाख रुपये की आय का लक्ष्य दिया गया है। 11 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा के दौरान विभाग की आय लगातार कम हो रही थी। रूट डायवर्ट होने के कारण निगम की आय लगभग दो लाख रुपये तक गिर गई थी। हालांकि, 23 जुलाई को महाशिवरात्रि के बाद रूट सामान्य हो गया था, लेकिन बसों में यात्री संख्या कम ही थी। लेकिन पिछले तीन दिनों से रोडवेज की बसों में यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है। इससे निगम की आय भी लगातार बढ़ रही है। रुड़की रोडवेज के एजीएम केके मल्होत्रा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से निगम की आय निर्धारित लक्ष्य के करीब पहुंच गई है। रोडवेज की बसों से निगम को प्रतिदिन 6 से 7 लाख रुपये की आय हो रही है, जिससे विभाग को राहत मि...