नई दिल्ली, जुलाई 20 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ पहुंचे। उन्होंने मोदीपुरम में शोभित विश्वविद्यालय के बाहर मंच से हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रहे कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान उन्होंने कावड़ मार्ग का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण भी किया। कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए शासन और प्रशासन प्रतिबद्ध है। कांवड़ यात्रा में जो भी विघ्न पैदा करने का प्रयास करेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा। उपद्घवियों से निपटने के लिए पुलिस दस्ते तैयार है। कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके पोस्टर लगाने का काम भी होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर मार्ग का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण ...