मेरठ, जून 18 -- मेरठ। कमिश्नर डॉ. ह्रषिकेश भाष्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि डीजे कांवड़ में डीजे की ऊंचाई मानक के अनुरूप हो। डीजे में किसी प्रकार का आपत्तिजनक गाने ने बजे, इसे सुनिश्चित किया जाए। मंगलवार को आयुक्त सभागार में कमिश्नर और डीआईजी ने आगामी श्रावण शिवरात्रि, कांवड़ यात्रा-2025 को लेकर मंडल के सभी जिलों के डीएम, एसएसपी, एसपी के साथ बैठक की। सभी से कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों की जानकारी ली। इसके बाद कमिश्नर ने अधिकारियों से समस्त कांवड़ मार्गों व मंदिरों के आसपास साफ-सफाई, पथ प्रकाश, झाड़ियों की छंटाई, संवेदनशील स्थानो पर कैमरों की व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा, सड़क मरम्मत और कांवड़ के दौर...