मुरादाबाद, जुलाई 12 -- कांठ। सावन माह 11 जुलाई से शुरू हो गया है। हरिद्वार कांठ हाईवे पर झूला कांवड़, बाइक कांवड़ लेकर कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भरकर लौटना शुरू हो गए हैं। रामपुर, बरेली आदि जनपद के कांवड़िए इधर से गुजर रहे हैं। इस दौरान मार्ग बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। मुरादाबाद जनपद के कांवड़िए सावन के आने वाले सोमवार को हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने जत्थे के साथ इधर से गुजरेंगे। दूसरी ओर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी शनिवार को पूरे दिन मार्ग भ्रमण पर रहे। उप जिलाधिकारी संत दास पंवार ने कावड़ पथ पर दौरा किया और सफाई व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था को भी परखा। इसके अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के साथ कांवड़ियों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए और सहसपुर बॉर्डर का दौरा किया। यहां तहसीलदार अंजली ...