बुलंदशहर, जुलाई 3 -- अहार क्षेत्र के गांव मौहरसा से मंगलवार की शाम शिव भक्तों का एक जत्था कांवड़ यात्रा के लिए रवाना हो गया है। शिवभक्त गोमुख से गंगाजल लेकर पैदल ही केदारनाथ मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे और वहां से हरिद्वार होते हुए अहार के अंबकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे। 900 किलोमीटर की पैदल यात्रा को शिवभक्तों द्वारा 18 दिन में पूरा किया जाएगा। सावन शिवरात्रि में तीन सप्ताह का समय शेष रह गया है,जिसको देखते हुए शिवभक्त अपने आराध्य देव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेने के लिए गोमुख के लिए प्रस्थान करना शुरू हो गये हैं। मंगलवार को गांव मौहरसा से छह सदस्यीय शिवभक्तों का एक जत्था, जिसके सदस्य रिंकू कुमार, राजू सिंह, कैलाश नाथ, पवन कुमार, बदन सिंह व संतों देवी गोमुख के लिए रवाना हो गये हैं। शिवभक्त बुधवार को यमुनोत्री पहुंचकर दर...