मुरादाबाद, अगस्त 2 -- मुरादाबाद। कांवड़ यात्रा और रविवार को लगने वाले कांवड़ मेले के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने अपडेट डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिसके अनुसार रविवार सुबह से देर रात 12 बजे तक दिल्ली रोड पर फव्वारा चौराहा से जीरो प्वॉइंट पाकबड़ा तक कोई वाहन नहीं चलेंगे। इसके अलावा शनिवार से ही हाईवे पर छोटे वाहनों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। यह डायवर्जन प्लान सोमवार शाम चार बजे तक लागू रहेगा। सावन के तीसरे सोमवार पर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों के जत्थे ब्रजघाट, हरिद्वार और ऋषिकेश से लौटने लगे हैं। इस बाद सर्वाधिक संख्या ब्रजघाट से आ रही है। कांवड़ियों के लिए रविवार को ही दिल्ली रोड पर सर्वाधिक सेवा शिविर और भंडारे लग गए हैं। सड़क पर कांवड़ियों की संख्या बहुत बढ़ गई है। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद गंगवार ने बताया कि कांवड़ियों क...