मेरठ, जुलाई 18 -- कंकरखेड़ा में हाईवे पर कैलाशी हॉस्पिटल के सामने कांवड़ शिविर चल रहा है। गुरुवार को काफी संख्या में कांवड़िये यहां रुके हुए थे। इसी दौरान एक युवक यहां पहुंचा। उसने नजर बचते ही एक कांवड़िये का बैग खोल लिया और सामान चुराने लगा। तभी बैग के असल मालिक की नजर पड़ गई और उसने शोर मचा दिया। इसके बाद वहां मौजूद कांवड़ियों ने आरोपी को दबोच लिया और उसकी पिटाई करनी शुरु कर दी। कांवड़ शिविर में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानाकरी ली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और थाने आए। आरोपी युवक की पहचान ब्रह्मपुरी के रामकुमार के रूप में हुई है। उधर , कंकरखेड़ा विनय कुमार सिंह का कहना हैं कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...