बदायूं, जुलाई 24 -- क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब गंगाजल भरकर लौट रहे कांवड़ियों के जत्थे पर रास्ते में पथराव कर दिया गया। घटना में तीन कांवड़िए घायल हो गए। पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और कांवड़ियों को उनके गांव रवाना किया। घटना चार दिन पहले रविवार की शाम की है। गांव व्योर के रहने वाले कांवड़ियों का जत्था ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे के साथ कछला गंगा घाट से जल भरकर लौट रहा था। जैसे ही जत्था गांव औरंगाबाद माफी के निकट पहुंचा, वहां कुछ लोगों ने कांवड़ियों पर अचानक पत्थर फेंक दिए। इससे जत्थे में मौजूद राधेश्याम पुत्र हरपाल, सर्वेश पुत्र सियाराम और मान सिंह पुत्र मोरपाल घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर थाना बिनावर प्रभारी अशोक कुमार कंबोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात क...