चन्दौसी (संभल), नवम्बर 3 -- पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद बुरे फंस गए हैं। उन्होंने सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों और कांवड़ियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में अब एक याचिका दायर की गई है। याचिका दायर होने के बाद न्यायालय ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के खिलाफ परिवाद दर्ज कर लिया है। अदालत ने परिवादी के गवाहों की सूची व बयान दर्ज करने के लिए 27 नवंबर की तारीख तय की है। दिल्ली निवासी हिंदू शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने 21 अगस्त को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दाखिल की थी।धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई थी ठेस आरोप लगाया था कि सावन माह की कांवड़ यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा विधायक नवाब इकबा...