मेरठ, जुलाई 12 -- दिल्ली-दून हाईवे पर गुरुवार रात 12 बजे सिवाया गांव के पास दो कांवड़ियों ने लिफ्ट नहीं देने पर स्कूटी सवार एक युवक के साथ मारपीट की। इस दौरान एकत्र लोगों ने स्कूटी सवार को बचाया। दिल्ली के मजनू टिला निवासी करण और राजू अपने 10 साथियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे थे। गुरुवार रात भूख लगने पर दोनों ने अपनी कांवड़ मुजफ्फरनगर में खतौली के भंगेला दादरी बार्डर पर साथियों के पास छोड़ दी और कांवड़ सेवा शिविर की तलाश में सिवाया तक पहुंच गए। हालांकि उन्हें शिविर नहीं मिला। इसके बाद दोनों वापस खतौली की ओर जा रहे थे, लेकिन कोई वाहन नहीं मिल रहा था। इस दौरान उन्होंने एक स्कूटी सवार युवक को रोका और लिफ्ट मांगी। युवक ने दौराला तक दोनों को लिफ्ट दी। इसके बाद दोनों कांवड़ियों ने भंगेला चेकपोस्ट बॉर्डर तक लिफ्ट देने के लिए दबाव बनाय...