रुडकी, जुलाई 14 -- मुंडेट अड्डे के पास लिब्बरहेडी कट पर रविवार देर रात कांवड़ियों की भीड़ ने दो लोगों के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में दो स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मोंटी पुत्र मुकेश और सतीश पुत्र बलवीर निवासी ग्राम मुंडेट अपनी बाइक पर सवार होकर मंगलौर से अपने गांव मुंडेट लौट रहे थे। रास्ते में लिब्बरहेड़ी कट के पास उनकी बाइक एक कांवड़िए से मामूली रूप से टकरा गई। इस छोटी सी घटना ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। गुस्साएं कांवड़ियों ने दोनों युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने कांवड़ियों की उग्र भीड़ को तितर-बितर किया। इसके ब...