गुड़गांव, जुलाई 23 -- सोहना। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सोहना और आसपास के क्षेत्रों में शिव भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। हरिद्वार और गंगोत्री से पवित्र गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों ने जय भोले के गगनचुंबी जयघोष के साथ भगवान शिव के मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस वर्ष की महाशिवरात्रि इसलिए भी खास रही क्योंकि शहर के चार किन्नरों ने पहली बार हरिद्वार से डाक कांवड़ लाकर जलाभिषेक किया। बुधवार को हरिद्वार और गंगोत्री से गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों ने शहर के अलग-अलग वार्डों में बने भगवान शिव के मंदिरों में जलाभिषेक किया। इस दौरान सभी मंदिरों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। शहर की सैनी धर्मशाला स्थित शिव मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ रही, जहां शहर के विभिन्न वार्डों के निवासियों और कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। इसके बाद...