मुजफ्फर नगर, जून 30 -- कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। हरिद्वार से गंगा जल लेकर कांवडिये गणतव्य की और बढ़ रहे है। प्रशासन की तैयारियों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने भी पूर्ण तैयारी कर ली है। कांवड़ियों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए जिले में 43 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के साथ दवाईयां मिलेंगी। वहीं गंभीर कांवड़ियों को जिला अस्पताल या अन्य अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए मोबाइल एंबुलेंस भी दौडेगी। सावन का महीना 11 जुलाई में शुरू हो रहा है। सावन में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर मुजफ्फरनगर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधा के लिए भी प्रशासन ने कमर कस ली है। सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया के मार्गदर्शन में कांवड यात्रा के दौरान सभी कांवडियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लि...