फरीदाबाद, जुलाई 7 -- पलवल, संवाददाता। कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले कांवड़ियों को अपने संबंधित थाना में पूरी जानकारी देनी होगी। उन्हें थाना में नाम-पता, मोबाइल नंबर आदि लिखाने होंगे, जिससे किसी परेशानी पर उनसे आसानी से संपर्क किया जा सके। इसके अलावा यात्रा को सुगम बनाने के लिए जिले में जगह-जगह 21 नाके लगाए जाएंगे। पलवल के एसपी वरूण सिंगला ने बताया कि कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगी। श्रद्धालु हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे। जिला पलवल यूपी बॉर्डर से सटा हुआ है। हरियाणा के विभिन्न जिलों के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि के लाखों कावड़ियें पलवल के रास्ते अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं। कावड़ यात्रा के सफल आयोजन व कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस में समय रहते सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदो...