हरिद्वार, जुलाई 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नेताओं ने कांवड़ियों को खाद्य पदार्थों का वितरण किया। दर्जाधरी ओमप्रकाश जमदग्नि के नेतृत्व में ऋषिकुल के पास हाईवे पर कावड़ियों का स्वागत कर फल और मिठाई वितरित की गई। इस दौरान ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि कांवड़ मेले में शिवभक्तों के लिए सरकार और प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाएं की हैं। उनका सभी कांवड़ियों से निवेदन है कि आस्था के साथ हरिद्वार आएं और नियमों का पालन करते हुए अपने गंतव्यों को रवाना हों। इस अवसर पर दर्जाधारी सुनील सैनी, जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, चेयरमैन राजीव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री, आशु चौधरी, संदीप खटाना, रीता चमोली, अरूण चौहान, सतीश कुमार, रजनी वर्मा,रेनू शर...