नई दिल्ली, जुलाई 18 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर कांवड़ यात्रियों को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। कांवड़ियों को उपद्रवी और आतंकवादी तक कहने का दुस्साहस कर रहे हैं। यह ऐसी मानसिकता है जो हर जगह भारत की विरासत का अपमान करना चाहती है। सीएम योगी का इशारा सोशल मीडिया पर चल रहे कांवड़ियों के उन वीडियो की तरफ था जिसमें ढाबा, स्कूल बस, कार, बाइक आदि में तोड़फोड़ करते कांवड़िया दिखाई दे रहे हैं। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। सीएम योगी ने इन वीडियो को मीडिया ट्रायल भी बताया। वाराणसी में जनजातीय गौरव बिरसा मुंडा पर आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि यूपी में हम लोगों ने व्यवस्था बनाई है कि किसी अस्त्र शस्त्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे। म...