लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- मोहम्मदी-गोला हाईवे पर दिलावरपुर के पास कर कार चालक कावड़ियों को बचाने को लेकर बाइक से टकरा गया। हादसे में बाइक पर सवार मां बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। रविवार की दोपहर 3 बजे करीब हाईवे पर बड़ी संख्या में निकल रहे कांवड़ियों को बचाने को लेकर कार चालक ने नियंत्रण खो दिया। दवाई लेकर वापस लौट रहे झखरा निवासी शकुंतला अपने बेटे विक्रम और बहू के साथ गांव जा रही थी, उनकी बाइक को कार चालक ने टक्कर मार दी। तीनों सवार घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कांवड़ियों की भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...