बदायूं, जुलाई 13 -- बदायूं, संवाददाता। सावन के पावन महीने में भगवान शंकर के भक्तों की राह आसान नहीं है भगवान शंकर के भक्तों की राह में कंकड़ ही कंकड़ हैं। पीडब्ल्यूडी की लापरवाही की वजह से अभी तक कांवड़ मार्ग पर गड्डे नहीं भरे गए हैं। जिसकी वजह से कांवड़ियों को दिक्कतें हो रही हैं। एक-दो जगह गड्डे भरकर अधिकारियों ने फोटो खींचकर खानापूर्ति कर दी है बाकी मार्गों पर गड्डे ही गड्डे हैं। ऐसे में कांवड़िया काफी परेशान महीनेभर रहेंगे। शहर के लालपुल पर पीडब्ल्यूडी ने कांवड़ियों की व्यवस्था को लेकर अनदेखा किया है। यहां कांवड़ियों के साथ कभी भी हादसा हो सकता है। एक साइड कई जगह रेलिंग टूटी हुई है कांवड़ियों की भीड़ को खतरा है कभी भी कांवड़िया अंधेरे में गिर भी सकते हैं। वहीं पुल की सड़क पर गड्डे हैं। इससे कांवड़ियों को दिक्कत हो रही है। इसके अलावा ओ...