नई दिल्ली, जुलाई 14 -- कानपुर के शिवराजपुर थाने में रविवार देर रात उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया। साथी युवक पर लाठी चलाने का आरोप लगाते हुए होमगार्ड को पीट कर वर्दी फाड़ दी। महिला हेल्पडेस्क के शीशे तोड़ डाले। शीशा तोड़ने के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपद्रव करीब दो घंटे तक चला। कई थानों को फोर्स मौके पर पहुंची तब जाकर बवाल पर काबू पाया गया। पुलिस के मुताबिक उपद्रवी युवक कावंड़ियों के जत्थे में शामिल थे। होमगार्ड की तहरीर पर 20 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सावन के पहले सोमवार के चलते औरैया से कांवड़िया का जत्था बिठूर से गंगाजल लेकर शिवराजपुर खेरेश्वर जा रहा था। तीन दर्जन से ज्यादा बाइकों पर सवार युवक भी शामिल थे। रविवार रात दो बजे जत्था शिवराजपुर थाने के पास से गुजर रहा थ...