हरिद्वार, जुलाई 14 -- हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि कांवड़ियों के वेश में जिस प्रकार से कुछ उपद्रवी हरिद्वार कि व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। उनका उत्पीड़न और उनके साथ मारपीट कर रहे हैं । वहीं शहर के आम नागरिकों के साथ भी दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इस पर पुलिस प्रशासन को सख़्ती से का काम लेना चाहिए । कहा कि कांवड़ यात्रा बहुत ही पवित्र यात्रा है लेकिन कुछ उपद्रवी लोग भी इस भीड़ में शामिल होकर की यात्रा को बदनाम करने का प्रयास करते हैं। चौधरी ने मेला प्रशासन से ऐसे लोगों से सख़्ती से निपटने का आह्वान किया। 000

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...