शामली, जुलाई 21 -- पवित्र सावन मास के अवसर पर मेरठ करनाल हाईवे पर कांवड़ियों का आवागमन बढ़ने लगा है।जिसको लेकर कांवड़ियों के लिए समाज सेवियों द्वारा लगायें गये कांवड़ सेवा शिविरो का शुभारंभ किया। कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु भारी पुलिस बल तैनात हैं। रविवार को मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित गाडीवाला पर सिगनेचर ग्रुप आफ हास्पिटल द्वारा कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ समाज सेवी जोशी राम चौहान एवं डाक्टर गजराज सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस मौके पर कमेटी जोगिंदर मिटान, दिलबाग मिटान,प्रदीप, डाक्टर मोहित कुमार,अलख सिंह, तसव्वुर आदि का विशेष सहयोग रहा।वहीं दूसरी ओर गांव केरटू में भी शिव कांवड़ सेवा समिति द्वारा 34 वां कांवड़ शिविर लगाया गया।जिसका शुभारंभ पूर्व चेयरमैन राकेश गोयल एवं कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा...