अमरोहा, फरवरी 24 -- फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। कांवड़ियों के बीमार होने और हादसे के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में अलग से 12 बेड का कांवड़यात्रा वार्ड बनाया गया है। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की 24 घंटे उपलब्धता के लिए सभी सीएचसी-पीएचसी में तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी-पीएचसी पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के बीमार होने या हादसा होने पर इलाज की व्यवस्था के लिए जिला अस्पताल में 12 बेड का अलग से कांवड़यात्रा वार्ड बनाकर डॉक्टर व स्टाफ को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सीएमओ डा़ सत्यपाल सिंह ने बताया कि कांव...