काशीपुर, फरवरी 16 -- काशीपुर संवाददाता। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी शाखा इकाई की बैठक हुई। इसमें पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी कांविड़यों के लिये निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाने का निर्णय लिया है। रविवार को उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की काशीपुर इकाई की बैठक हुई। सोसायटी के चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ढेला पार बैलजूडी तिराहा पर कांवड़ियों के लिए निशुल्क रेडक्रास चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। सोसायटी सचिव अरुण पंत ने बताया कि शिविर 22 फरवरी से 25 फरवरी तक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चलाया जायेगा। यहां रेडक्रास सोसाइटी उपाध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद सक्सेना, संजय शर्मा, हरीश जोशी, संयोजक कौशलेश गुप्त, जिला कोर कमेटी सदस्य सरोज ठाकुर, मौ. आरिफ...