नई दिल्ली, जुलाई 1 -- सावन माह में भगवान शिव की पवित्र यात्रा, कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। इसको लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। दिल्ली की रेखा सरकार ने भक्तों के लिए खास प्रबंध किया हुआ है। इसकी जानकारी रेखा सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया- दिल्ली की भाजपा सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए तीन बड़े बदलाव किए हैं, जिसका लाभ उन्हें कांवड़ियों को यात्रा के दौरान होने वाला है। कपिल मिश्रा ने बताया सरकार ने तीन बड़े बदलाव किए हैं। पहला- ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर दिया गया है। इसके बजाय डीबीटी व्यवस्था (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) अपनाई गई है। यानी कावड़ियों के खातों में डायरेक्ट पैसों का ट्रांसफर किया जाएगा। इसके रजिस्ट्रेशन 30 तारीख से शुरू हो गया है। नई कांवड़ समितियां भी इसमें अप्लाई कर सकती हैं। यह भी पढ़ें- लोग निकलत...