मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ मुजफ्फरनगर की सीमा में भीड़ बढ़ गई है। पुरकाजी से लेकर खतौली तक व अन्य कांवड़ मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा सेवा देने के लिए तैयारियों शुरू कर दी है। कांवड़ियों को स्वास्थ्य परामर्श देने के लिए जिला अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है। वहीं मेडिकल कालेजों में भी निशुल्क इलाज के लिए बेड आरक्षित कराए गए हैं। इसके अलावा इंमरजेंसी में स्टाफ की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। - कांवड़ मार्ग पर 43 स्थानों पर लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप प्रशासन की तैयारियों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने भी पूर्ण तैयारी कर ली है। कांवड़़ियों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए जिले में 43 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के साथ दवाईयां कांवड़ियों को दी जा रही है। वहीं गंभीर कांवड़़ियों को...