बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती। कांवड़ यात्रा अब अपने अंतिम चरण में पहुंच रही है। कांवड़ियों का सबसे अधिक दबाव हाईवे से घटकर शहर से भदेश्वरनाथ धाम को जाने वाले मार्ग पर होगा। रूट डायवर्जन के साथ ही पुलिस अफसरों ने अब इस मार्ग पर चौकसी और बढ़ा दी है। भदेश्वरनाथ मेले के दृष्टिगत एसपी अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग की। एसपी ने बताया कि भदेश्वरनाथ मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र के साथ ही कांवड़ियों के रुट मार्ग की मॉनिटरिंग 24 घंटे की जा रही है। कैमरों के माध्यम से हर एक गतिविधियों को चेक किया जा रहा है। वायरलेस सेट के माध्यम से तत्काल कैमरे की मॉनिटरिंग के आधार पर जो कमियां मिल रही हैं, उसे तत्काल दूर कराया जा रहा है।

हिंद...