एटा, फरवरी 22 -- शनिवार को हिन्दू एकता समूह ने पीडब्ल्यूडी से मांग की है कि महाशिवरात्रि से पहले एटा शहर सहित कस्बा बसुंधरा और अवागढ़ में जर्जर होने के साथ खोदकर डाली गई एटा-टूंडला मार्ग को जल्द से जल्द बनवाई जाए। हिन्दू संगठनों विरोध जताते हुए शिवरात्रि से पूर्व मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को हिंदू एकता समूह के सलाहकार दीपेंद्र सिंह ने कहा कि एटा शहर सहित बसुंधरा और कस्बा अवागढ़ में एटा-टूंडला जर्जर है। इसको पीडब्ल्यूडी ने खोदकर और डाल दिया है। इसके कारण कांवड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा एटा-टूंडला मार्ग के जर्जर टुकड़ों को आरसीसी से बनाने के लिए बजट भी स्वीकृत हो चुका है, उसके बाद भी पीडब्ल्यूडी ने जर्जर मार्ग का निर्माण शुरू नहीं कराया है। हिंदू एकत...