अलीगढ़, जुलाई 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सावन माह में कांवड़ियों के सुरक्षित आवागमन व मंदिरों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। पुलिसकर्मी कांवड़ियों के भेष में निगरानी रखेंगे। वहीं, 550 से अधिक सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसके लिए हाईटेक कांवड़ कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से 24 घंटे मॉनिटरिंग होगी। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व सहूलियत के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7839856134 भी जारी किया है। संपूर्ण कांवड़ मार्ग को छह रूट में बांटा है, जिसकी निगरानी के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र, नगर निगम व कांवड़ यात्रा के लिए लगाए गए 550 से अधिक सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी की जाएगी। एसएसपी संजीव सुमन ने सुरक्षा प्रबंधन के अलावा संवेदनशील, अति-संवेदनशील व अति भीड़ वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर वहा...