लखनऊ, जुलाई 20 -- यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कांवड़ियों की तुलना गुंडा-माफिया से की है। मौर्य ने कहा कि कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे-माफिया हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपनी जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय बैठक में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "ये कांवड़िए नहीं हैं। क्योंकि इन कांवड़ियों का अराध्य इतना भोला-भाला है कि लोग उसे भोले बाबा कहते हैं। तो भोले बाबा का जो भक्त है वह इतना हिंसक कैसे हो सकता है। वह इतना बड़ा अपराधी कैसे हो सकता है। वह इतना बड़ा अराजक तत्व कैसे हो सकता है। कोई इतना बड़ा गुंडा-माफिया, अपराधी कैसे हो सता है। इसलिए ये सत्ता संरक्षण में पलने व...