रुडकी, फरवरी 26 -- हरिद्वार से जल लेकर मंगलवार रात को अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ियों के साथ आईआईटी गेट के पास संस्थान के एक प्रोफेसर और जिम ट्रेनर ने अभद्र व्यवहार करने के साथ मारपीट भी की। इसके बाद कांवड़ियों ने सिविल लाइन कोतवाली में शिकायत की। पुलिस ने बुधवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए आईआईटी के प्रोफेसर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात कुछ कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। आईआईटी गेट के पास उन्होंने एक कार को इशारा करते हुए रोकने को कहा। आरोप है कि कार चालक ने कार नहीं रोकी और कांवड़ को खंडित करने का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...