बदायूं, जुलाई 17 -- उझानी, संवाददाता। नगर के घंटाघर चौराहे के समय जा रहे कांवड़ियों के जत्थे के बीच सांड़ आने से अफरातफरी मच गई। कांवड़िया के एक साइड से होते हुए चुपचाप निकल गए। बुधवार शाम के समय कछला से बीसलपुर जा रहे कांवड़ियों के जाते के बीच नगर के बाजार में अचानक सांड़ आने से कांवड़ियों में अपराध अपनी मच गई, गनीमत रही कि सांड़ ने किसी पर हमला नहीं बोला और वह चुपचाप अपने रास्ते चलता चला गया। कांवड़िया भी सांड़ से बचते हुए आगे निकल गए। सांड से आगे निकलने के बाद कांवड़ियों ने हर हर बम बम के जयकारे बोलने शुरू किए। जब सांड़ जत्थे में घुसा उस समय सभी कांवड़िया शांत हो गए, और चुपके से सांड़ से बचते हुए आगे निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...