बरेली, अगस्त 3 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सावन के आखिरी सोमवार के चलते रविवार को कांवड़ियों की सड़कों पर धूम रही। सैकड़ों जत्थे मोहल्लों, कालोनियों और गांवों से शहर में आ गये। उनको बदायूं रोड होकर कछला या हरिद्वार जाना था। कई जगह शहर में जत्थों न जाम लगा दिया। मंदिरों के आगे डीजे की धुन पर शिव भक्ति रस में डूब कर झूमे। जिससे रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो गये। पुलिस ने जैसे जैसे जत्थे आगे बढ़ाये। जिससे आवागमन सुचारू रहे। दोपहर से कांवड़ जत्थों की सड़कों पर धूम थी। रूट डायवर्जन था। अखलनाथ मंदिर रोड पर शाम के समय दोनों तरफ से डीजे लेकर कांवड़ियों के पांच-छह जत्थे पहुंच गये। जिससे पूरा रोड बंद हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...