गोरखपुर, जुलाई 30 -- हाटा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के हाटा-बड़गो मार्ग पर जमीन भीटी गांव के पास मंगलवार सुबह पिकअप पर डीजे बजा रहा एक युवक बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। लोगों ने उसे गगहा सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीजे से लदी पिकअप कांवड़ियों के जत्थे के साथ गाना बजाते हुए पिपराइच से वापस जमीन लौहरपुर स्थिति डीजे मालिक के घर आ रही थी। हाटा-बड़गो मार्ग पर जमीन भीटी के पास पिकअप में लगा एक एंगल हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। जिससे पिकअप में करंट उतर गया। ड्राइवर के बगल में बैठे संगम गौड़ (20) ने जैसे ही पिकअप से बाहर निकलने के लिए दरवाजा पकड़ा, बुरी तरह झुलस गया। गगहा सीएचसी ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृ...