हापुड़, जुलाई 22 -- जनपद हापुड़ में 108 और 102 एंबुलेंस के कर्मचारी कांवड़ियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। हाईवे पर तैनात 12 एंबुलेंस के कर्मचारी कांवड़ियों के जख्मों पर रोज मरहम लगा रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कर्मचारियों के कार्य को जांच रहे हैं। जनपद में आने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसे ध्यान में रखते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एंबुलेंस सेवा को अलर्ट कर दिया है। यहां जनपद के कांवड़ मार्गों पर 12 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। इसके कर्मचारी रोजाना कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं। कांवड़ियों की मरहम पट्टी की जा रही है। इसके अलावा कांवड़ियों को नि:शुल्क दवाईयां दी जा रही हैं। एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि कांवड़ियों की सेवा के लिए 12 एंबुलेंस जगह जगह लगाई गई हैं। ...