मेरठ, जुलाई 21 -- मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोल प्लाजा पर रविवार सुबह दिल्ली से हरिद्वार डाक कांवड़ लेने जा रहे कैंटर से बाहर निकल रही बल्लियां टोल बूथ से टकरा गई। टोल बूथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। कैंटर चालक को टोल कर्मियों ने पकड़ लिया। कर्मियों और कांवड़ियों में तीखी नोकझोंक हो गई। पुलिस ने मामला शांत कराया। दिल्ली कैंट के बराड स्कवायर निवासी युवकों का ग्रुप रविवार सुबह दिल्ली से डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहा था। उनका कैंटर काशी टोल प्लाजा टोल बूथ 5 पर पहुंचा तो कैंटर से बाहर निकल रही एक बल्ली टोल बूथ से टकरा गई। कर्मचारियों ने चालक से कैंटर रोकने के लिए शोर भी मचाया लेकिन कैंटर में लगे डीजे की तेज आवाज से बजने के कारण कैंटर चालक को सुनाई नहीं दिया। कैंटर टोल बूथ को तोड़ते हुए नि...