हरिद्वार, जुलाई 15 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने मंगलवार को कहा कि यह हर उत्तराखंडी के लिए सौभाग्य की बात है कि कांवड़ यात्रा में जो इतनी बड़ी संख्या श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। कांवड़ियों की भक्ति, सेवा और समर्पण देखकर उन्हें भी बहुत खुशी हो रही है। शासन प्रशासन ने भी खूब मेहनत की है और यह मेहनत का फल है कि कांवड़ यात्रा का बहुत ही सुंदर तरीके से संचालन चल रहा है। इतने कम समय में इतनी बड़ी तैयारी करना भी चुनौती है। यह बातें उन्होंने मीडिया से बातचीत में कही। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को डामकोठी में शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया। इसके साथ ही बैठक कर जनपद में संचालित विभिन्न कार्यों की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...