हरिद्वार, जुलाई 15 -- श्री ललितांबा देवी ट्रस्ट की ओर से संचालित मानव कल्याण आश्रम में मंगलवार से शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए भोजन भंडारा शुरू हुआ। इस अवसर पर स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती ने कहा कि श्रावण मास में शिवभक्तों की सेवा करना सबसे पुण्यकारी कार्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धा और निष्ठा से कांवड़ियों की सेवा करता है, उसे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अनिरुद्ध भाटी ने बताया कि आश्रम विगत 70 वर्षों से सेवा कार्यों में संलग्न है और पूज्य ललितांबा माता तथा स्वामी कल्याणानंद सरस्वती महाराज की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन किया गया है। स्वामी हंसानंद, सुरेंद्र मिश्रा, संजय वर्मा, राम धीरज,

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...