गाज़ियाबाद, जुलाई 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। कांवड़ियों की सुविधा के लिए तीन प्रमुख मार्गों पर अब 36 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। सभी शिविर स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में संचालित होंगे। इन पर 24 घंटे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे। कांवड़ियों का हरिद्वार, यमनोत्री, गंगोत्री और गोमुख से आगमन शुरू हो गया है। कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 58, पाइपलाइन रोड, मेरठ तिराहा से आनंद विहार की ओर 36 स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। सभी चिकित्सा शिविर में एंटीपायरेटिक, एंटी फंगल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, दर्द निवारक स्प्रे, ओआरएस पाउडर, बीटाडिन लोशन, बैंडेज आदि की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य शिविर पर एंटी स्नेक वेनम ए...