हाथरस, जुलाई 5 -- कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं कराई जाएगी उपलब्ध श्रावण मास में बड़ी संख्या में जनपद में कांवड़ियों की आगमन को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने आज जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना रहा। बैठक में जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने पंपों पर रोशनी, स्वच्छ पेयजल, साफ-सुथरे शौचालय तथा बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि यात्रा के दौरान कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी अपील की कि पेट्रोल पंपों पर प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) क...