हाथरस, जुलाई 4 -- डीएम व एसपी ने आगरा-अलीगढ़ रोड़ पर भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा आगामी श्रावण मास के अवसर पर कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए डीएम राहुल पाण्डेय ने एसपी चिंरजीवनाथ सिन्हा के साथ आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर भ्रमण करके स्थिति का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। डीएम व एसपी ने इगलास अड्डा बाई पास, रुहेरी, ग्राम पंचायत बरसै, समामई, सासनी, राधिका ढाबा, अलीगढ़ सीमा तक तथा हाथरस बाईपास, बस स्टैंड, नगला भुस, केवल गढ़ी, बीपीसीएल पेट्रोल पंप, एमडी हॉस्पिटल, सुमित्रा गार्डन ब्लॉक सादाबाद तथा कुरसंडा मोड (आगरा-अलीगढ़ मार्ग ) तक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों पर प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं के संबंध जानकारी की। जिलाधिकारी ...