बिजनौर, जुलाई 9 -- सुरक्षित कांवड़ यात्रा संपन्न कराने के उद्देश्य से मोटा महादेव मंदिर परिसर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम व एसपी ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मंडावली थाना क्षेत्र के मोटा महादेव स्वमभू शिव मंदिर परिसर में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी जसजीत कौर ने कांवड़ यात्रा को सफल और सुगम बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने हाईवे और सड़कों पर गड्ढे भरवाने, जिला पंचायत के द्वारा बिजली की उचित व्यवस्था कराने, स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे ड्यूटी पर रहने, प्रत्येक अस्पताल में एंटी स्नेक दवाई की उपलब्धता के निर्देश दिए। रास्ते में पढ़ने वाली झाड़ियां और झुके हुए पेड़ों को काटने के निर्देश वन विभाग को दिये। कांवड़ मार्ग...