हापुड़, फरवरी 17 -- सोमवार को जिलाधिकारी ने पौधारोपण का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा कराए जाने के लिए वन विभाग एवं गंगा जिला समिति की बैठक में दिशा निर्देश जारी करते हुए कांवड़ियों के लिए सड़कों को गड्ढा मुक्त तथा सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के सभी विभागों को आदेश दिए हैं। डीएम प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पर्यावरण/वृक्षारोपण समिति और जिला गंगा समिति की जिला मुख्यालय स्थित सभागर में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम वर्ष- 2025-26 के तहत भूमि चिन्हकांन कर सूचना प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिन विभागों की जियो टैगिंग सौ फीसदी पूर्ण नहीं हुई है, वह शीघ्र कार्य पूर्ण कर पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि पोर्टल के लिए पौधों की जीवितता की सू...