मुरादाबाद, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को शिव मंदिरों और शिवालयों में हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर लौट रहे शिव भक्त कांवरिया जलाभिषेक करेंगे। कांवर पथ कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क रहा। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के साथ कांवर पथ शरीफ नगर सुरजन नगर रोड पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही तिकोनिया बस स्टैंड और वन विभाग की चौकी पर बने बैरियर का लगातार निरीक्षण किया। उधर उप जिला अधिकारी प्रीति सिंह ने मढ़ी मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक के दौरान रहने वाली सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इंसेट बसों का संचालन ठप, टेंपो चालक वसूल रहे मनमाना किराया ठाकुरद्वारा । काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर कांवरियों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को बसों का संचालन बंद कर दिया जिससे यात्रियों को भार...