हापुड़, जून 30 -- सावन मास में शिवरात्रि और सोमवार पर जलाभिषेक के लिए हरिद्वार तथा ब्रजघाट से उठने वाली कांवड़ों को लेकर हापुड़ पुलिस ने सुरक्षा का वृहद प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस ने पूरे जनपद को पांच जोन में बांट दिया है जबकि 20 अस्थाई पुलिस चौकी बनाते हुए 17 सेक्टर और 39 सब सेक्टर में विभाजित किया गया है। पुलिस ने कांवड़ मार्गों , ब्रजघाट तीर्थनगरी एवं मुख्य मंदिरों पर शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए बम निरोधक दस्ते में लगाए हैं। यूपी के हरिद्वार कहलाए जाने वाली तीर्थनगरी में सावन मास में लगभग चार लाख से अधिक शिवभक्त कांवड़ गंगा से भरते हैं। इसके अलावा एनसीआर समेत हापुड़ जिले से कई लाख शिवभक्त गुजरते हैं। जो हरिद्वार तथा गौमुख से कांवड़ लेकर आते हैं। हापुड़ पुलिस को दो जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। जिसमें मेरठ-बुलदंशहर हाईवे से गुजरने वाले...