शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- = कांवड़ियों की सुविधाओं को लेकर 10 विभागों के अधिकारी नामित फोटो : 31 कार्यालय में कमचारियों को दिशा निर्देश देते एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा। - सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा और शांति व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी तय - चौराहों पर संकेतक, आयुष विभाग देगा आयुर्वेदिक दवाएं शाहजहांपुर, संवाददाता। सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए दस विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा की निगरानी में अधिकारियों की टीम गठित की गई है, जो अलग-अलग मोर्चों पर व्यवस्थाएं संभालेगी। कांवड़ मार्गों की सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रथिन सिन्हा को जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ प्रांतीय खंड ...