बिजनौर, जुलाई 3 -- कांवड़ यात्रा पर भी गुलदार का खतरा मंडरा रहा है, गुलदार पिछले सवा दो साल में 29 लोगों की जान ले चुका है। आए दिन दोपहिया वाहन सवारों और खेतों में किसानों पर हमले आम बात है। ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कांवड़ मार्ग पर वन विभाग का अमला तैनात रहेगा। वन विभाग के कर्मचारी जंगल क्षेत्र में तैनात रहेंगे। गुलदार दिखने तक की सूचना पर ये कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। जिले में करीब 400 से अधिक गुलदार खतरा बनकर घूम रहे हैं। कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है, पुलिस प्रशासनिक विभागों के साथ ही वन विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। भोले के भक्तों पर कोई आंच न आए, इसके लिए वन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सड़क किनारे साइनेज लगाए जाएंगे। इसे लेकर एडीएम प्रशासन भी वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं। बड़ी संख्या में...