बदायूं, जुलाई 21 -- उझानी। कछला घाट पर भारी भीड़ और जाम के दौरान पीलीभीत के दो कांवड़ियों की बाइक चोरी हो गई। एकता नगर कॉलोनी, पीलीभीत की शिवानी गंगवार और बीसलपुर के रवि कुमार ने अपनी बाइकें गंगा घाट से दो किलोमीटर पहले खड़ी कर दी थीं। जल भरने के बाद लौटे तो बाइकें गायब थीं। दोनों ने कछला चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले भी पटेल नगर बीसलपुर निवासी सोनू और शाहजहांपुर के अनमोल की बाइकें चोरी हो चुकी हैं। पुलिस बाइक चोरों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...